बाराबंकी-भूमित्र के ब्यूरो चीफ मान्यता प्राप्त पत्रकार सरवर अली रिज़वी हज यात्रा पर जा रहे हैं,आज उनके इस नेक काम के लिए तहलका टुडे के कोतवाली के पास स्थित आफिस में रिज़वान मुस्तफ़ा और रेहान मुस्तफ़ा द्वारा गुलपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा के हशमतउल्लाह साहब,अमर उजाला से केपी तिवारी जी,दैनिक जागरण से नरेंद्र मिश्रा जी,नवनीत,आज से बी पी दास बाबा जी,राष्ट्रीय सहारा से परवेज़ अहमद,पंजाब केसरी से मोहम्मद अतहर,फ़ैज़ अहमद,ग्रुप 5 से अज़मी रिज़वी,नेशनल वौइस से जितेंद्र मौर्य,fm न्यूज़ से विनय मिश्रा ,मक़ासिद हुसैन रिज़वी,वाईस ऑफ लखनऊ से सरदार भूपेंद्र पाल सिंह शैंकी, योर ऑनर टाइम्स से उमेश चंद्र श्रीवास्तव,मोहम्मद वासीक,न्यूज़ 75 से महमूद ने गुलाब की माला पहनाकर उनका इस्तेकबाल कर देश दुनिया मे भाई चारा और मोहब्बत के लिए मक्के और मदीने में दुआ की अपील की।
इस मौके पर सरवर अली रिज़वी ने सभी से गले मिलकर सफर साथ ख़ैरियत से गुजरने के लिए दुआ के साथ अपनी किसी भी गलती की माफी की गुजारिश की।
मालूम हो सरवर अली रिज़वी एक नेक और अच्छे पत्रकार ज़िले के माने जाते हैं।इनका हज पे लगाव बहूत वर्षो से था,उसके लिए वो पत्रकारिता के बाद ट्यूशन कर और कड़ी मेहनत और मशक्कत कर रुपये जमा कर हज पे जाने की तैयारी कर रहे थे जो 2018 में उनकी मुराद पूरी हो गयी।17 को वो हज हाउस में रिपोर्टिंग करेंगे और 19 जुलाई को मदीने के लिए हवाई सफर करेंगे 8 दिन वहा रुकने और ज़ियरत करने के बाद 32 दिन मक्का शरीफ में उमरा और हज के अरकीन पूरे करेंगे।
42 दिन बाद उनकी हिंदुस्तान वापसी होगी।