भृष्टाचारियो के लिए मुसीबत बनी सांसद प्रियंका रावत के लखैचा गांव में रात्रि विश्राम के दौरान मच्छरों का हमला,चूस लिया खून लेकिन फिर भी अवाम की सेवा का जज़्बा सर चढ़कर बोला,ग्रामीणों के साथ खाया खाना,लगाई झाड़ू,खड़ंजे को आरसीसी में तब्दील करने के दिये निर्देश,इंदिरा आवास में गरीबो से 10 हज़ार रिश्वत लेने का मामला गरमाया,प्रधान के खिलाफ कड़ी करवाई के दिए निर्देश,देखी ज़मीनी हक़ीक़त

ज़रा हटके बाराबंकी

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन पर 14 अप्रैल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत सांसद प्रियंका सिंह रावत ने ग्राम लखैचा में बुधवार को रात्रि प्रवास कर मच्छरों से खूब कटवाया।वही इंदिरा आवास में 10 हज़ार की रिश्वत की शिकायत सुनकर अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए।
सासंद ने जनता के बीच पहुॅचकर सरकार की मंशा के अनुरूप सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन.कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रम के माध्यम से सांसद प्रियंका सिंह रावत रात्रि 8 बजे ग्राम लखैचा पहुॅचकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। आयोजित चौपाल में सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश जारी किये।

कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बंकी एडीओ पंचायत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सीण्एचण्सीण् अधीक्षक , जिलापूर्ति अधिकारी तहसीलदार तथा थाना प्रभारी सतरिख मौजूद रहें। सांसद ने एक.एक कर उपस्थित अधिकारियों से केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इस क्रम में सांसद ने जिलापूर्ति अधिकारी संतोष शाही से विभागीय समीक्षा के दौरान राशन कार्ड की शिकायतों पर सवाल जवाब किया
जिस पर उन्होने सम्बंधित BDO और ग्राम प्रधान से मिलकर समस्याओं के निस्तारण की बात कहते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने की बात कही। सांसद ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की जिसके अन्तर्गत देश के बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को 5 लाख का कैश रहित बीमा उपलब्ध कराया जाएगा तथा जनपद में पोलियो टीबी कुपोषण जैसी कई बीमारियों के रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए अस्पतालों में नियमित साफ.सफाई के कड़े निर्देश जारी करने को कहा।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवो में शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान एडीओ पंचायत बंकी ने ओडीएफ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए सांसद को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

चौपाल के दौरान एक अजीबो.गरीब वकया हुआ जहां एक बालिका ने सांसद से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रधान पर 10 हजार रूपये घूस लेने का आरोप लगाया। जिसपर सांसद ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए जिला विकास अधिकारी से मामले की जांच कराकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर जिला विकास अधिकारी को गांव तक आने वाले खड़ण्जा मार्ग को सुगम आवागमन के लिए सी0सी0 मार्ग में कराये जाने का निर्देश दिया।
चौपाल कार्यक्रम के उपरान्त करीब 12 बजे बूथ अध्यक्ष ताराचन्द्र रावत के घर पहुॅचकर सबके साथ पंक्ति में बैठकर भोजन ग्रहण किया। गांव के मिनी सचिवालय में महिलाओं के साथ सांसद के रात्रि विश्राम का प्रबंध किया।

सुबह करीब 5 बजे सांसद प्रियंका सिंह रावत गांव वालो के साथ वार्ता करती नजर आयी
जहां उन्होने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए खुले में शौच से होने वाली समस्याओं और उनके दुष्परिणामों से अवगत कराया। सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय को इस्तेमाल प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
इस बीच सांसद ने गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए लोगो को साफ.सफाई के प्रति जागरूक करते हुए गांव में झांडू लगाकर लोगो को अपने आस.पास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। प्रातः करीब 7 बजे सांसद ने एक ग्रामीण परिवार के घर पहुॅचकर चाय की चुस्की ली तथा गांव के तालाब पर अपने हाथ से पौधा लगाकर ग्रामीणों को प्रतिवर्ष वृक्षारोपण की शपथ दिलाते हुए अपने पीढ़ियों को स्वच्छ और सुन्दर वातावरण देने की अपील। इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष प्रदीप वर्मा भाजपा नेता राजेश वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत मिश्राए ज्ञानेन्द्र शुक्ल राजेश सिंह जगत वर्मा राधाकृष्ण यादव राजेश गुप्ता अमरजीत श्रीवास्तव परिपूर्णानन्द वर्मा डॉ0 अवधेश वर्मा बिन्द्रा वर्मा सुभाष सिंह विनय विश्वकर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *