ख़ुशी में पुरानी परम्परा को नागालैंड के जीते BJP नेता एच खेहोवी का न्योछावर कर बालकनी से गरीबो के लिए उड़ा दिए नोट, लोगों में मची लूटने की होड़!
नगालैंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कथित रूप से अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाए, जिसे बटोरने के लिए नीचे खड़े लोगों में होड़ मच गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना नगालैंड के जुन्हेबोटो ज़िले की सुरुहोटो विधानसभा की है, जहां जीत के बाद बीजेपी के प्रत्याशी एच खेहोवी पर अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाने का आरोप है. एच खेहोवी ने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. 52 साल के खेहोवी काफी पैसे वाले नेता हैं. वो पहले सरकारी कर्मचारी थे, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरु किया और फिर राजनीति में आ गए.
3 मार्च को आए चुनाव नतीजों के बाद नगालैंड में बीजेपी, गठबंधन सरकार बना रही है. बीजेपी यहां अपनी सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. यहां बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक सीट पर विजयी रही जेडीयू और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी इस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है.
नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 27 और अन्य ने 3 सीटों पर कामयाबी पाई है. राज्य के चुनावी नतीजों और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए लगता है कि प्रदेश में एनडीपीपी या एनपीएफ में से कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार उभरेगा.