राजसमंद हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Latest Article राजस्थान राज्य

नई दिल्ली: राजस्थान के राजसमंद में मोहम्मद अफ़रज़ुल की हत्या के मामले सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार और केंद्र से
जवाब मांगा है. मृतक की पत्नी गुलबहार बीबी ने मामले की स्वतंत्र जांच कराने के लिए याचिका दी है. इसके साथ ही ज्यादा मुआवजा और हत्या के वीडियो को इंटरनेट और ग्रुप से डिलीट करने की मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दे कि वो ऑनलाइन ‘लव जिहाद’ से संबंधित जो वीडियो है उसके सर्कुलेशन पर रोक लगाए. ऐसे वीडियो की वजह से दोनों समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ता है.

आपको बता दें कि मोहम्मद अफ़रज़ूल को राजस्थान के राजसमंद में मार कर जला दिया गया था. उसके बाद इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया. मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *