केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में लगवाई कोविड-19 वैक्सीन,लोगों से भी किया टीका लगवाने की अपील,फतवा देने वालो में हड़कंप

Breaking News उत्तर प्रदेश

तहलका टुडे टीम

रामपुर-वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को रामपुर में कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया। उन्होंने रामपुर के डालमिया अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।नकवी ने कहा कि मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित हैं। नकवी ने सभी योग्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं।नकवी ने कहा कि कोरोना की चुनौती के एक वर्ष से भी कम समय में भारत में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन का आना, देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों का परिणाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों की सलामती के संकल्प का पुख्ता प्रमाण हैं।
इसके साथ ही रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक मूड-मिजाज बदल चुका है।

पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में नकवी ने कहा कि इन चुनावों में विकास पर विश्वास एक बड़ी और कड़ी कसौटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड बन गए हैं। मोदी ने बिना किसी भेदभाव के समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण के संकल्प के जरिए हर जरूरतमंद तक विकास की रोशनी पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।
Uनकवी ने कहा कि लफ्फाजी और बयान बहादुरी के सहारे सियासत की सीढ़ियां चढ़ने-बढ़ने के दिन लद गए हैं। कुछ राजनैतिक दल विरासत पर सियासत को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। ऐसे ही लोग कर्म की कसौटी पर फेल हो रहे हैं।
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर की धमक-धाक को ध्वस्त कर राजनीति एवं राजनेताओं को धरती की सियासत का अपने काम करने के तरीकों से सशक्त संदेश दिया है। यह सबक हमारी सियासी व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बड़े बदलाव का एहसास है।
नकवी ने कहा कि हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें देश की राजनीति के चरित्र को आजादी के महानायकों के सपनों के अनुसार बनाने का बड़ा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *