मोदी का शेर कानपुर में गरजा,मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा-विकास देश का मिजाज बन गया है,जनांदोलन में बदल गया है और प्रधानमंत्री मोदी,भारतवासियों के लिए “विकास नायक” बन चुके हैं

Latest Article उत्तर प्रदेश कानपुर देश

सना ज़ैदी

कानपुर,-मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुए। यहां उन्होंने साफ नीयत और सही विकास को लेकर सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताईं।

उन्होंने कहा कि कानपुर से ही पीएम मोदी ने 2014 में चुनाव का शुभारंभ किया था और आज मोदी सरकार ने जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद की सीमाओं को तोड़कर एक नए विकास को लेकर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा किया। देश हो या विदेश में पूरी दुनिया में भारत के लोगों को सोचने का तरीका व्यापक तरह से बदला है।

श्री नक़वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी “राजनीतिक असहिष्णुता” के सबसे बड़े शिकार रहे हैं, गुजरात से लेकर दिल्ली तक श्री नरेंद्र मोदी को “राजनीतिक रूप से निपटाने की सियासत और साजिश करने वालों को जनता निपटाती गई है।“

भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि दरअसल इन “बेईमानों की मण्डली और करप्शन की कुंडली” वालों की समस्या प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास का संकल्प है, आज “विकास देश का मिजाज बन गया है”, जनांदोलन में बदल गया है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारतवासियों के लिए “विकास नायक” बन चुके हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 4 वर्ष भारत की आत्मनिर्भरता, भारतवासियों के आत्मसम्मान के वर्ष रहे हैं। इस अवसर पर श्री नकवी ने कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

श्री नकवी ने कहा कि हमने पिछली केंद्र सरकार के 10 वर्षों की “नाकामियों के निशान” मिटाते हुए “कामयाबी के कदमों के पुख्ता निशान” बनाये हैं।

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार का हर पल गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, कमजोर तबकों के “समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास”, “सम्मान के साथ सशक्तिकरण” को समर्पित रहा है।

आतंकवादियों पर “सर्जिकल स्ट्राइक” से लेकर नोटबंदी, जीएसटी जैसे आर्थिक सुधार के बड़े और कड़े कदम उठाये गए। मोदी सरकार आर्थिक, राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर हर मोर्चे पर सफल रही है। बदलते भारत की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है।

श्री नकवी ने कहा कि “जातिवाद, संप्रदायवाद, पूंजीवाद, माओवाद, कांग्रेसवाद” की जगह हमने “विकासवाद” को जन आंदोलन बनाया। “विकास हमारी मंशा ही नहीं बल्कि मंजिल भी बन कर उभरी है।“ श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ अन्य दलों को मोदी सरकार द्वारा बनाया गया “विकास और विश्वास” का माहौल हजम नहीं हो रहा है।

“कांग्रेस ऐसी बेनामी प्रॉपर्टी है, जो बेईमानों का बसेरा बन गई है। हमने विकास को देश का मिजाज बनाया, कांग्रेस और उसके साथियों ने विकास का मजाक बनाया।

श्री नकवी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में भारत वैश्विक विकास का इंजन बना है। भारत आज विश्व की 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 419 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है। एफडीआई जो 2013-14 में 36 बिलियन डॉलर था वह 2016-17 में 60 बिलियन डॉलर हो गया।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से देश “वन नेशन वन टैक्स” बना है, व्यापार आसान हुआ है, छोटे-मंझोले व्यापारियों को ताकत मिली है। 2018-19 में जीडीपी विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में ईमानदार, बिचौलिया मुक्त पारदर्शी व्यवस्था दी है। स्कालरशिप-सब्सिडी ट्रांसफर में डिजिटल लेन देन से पारदर्शिता आई है, बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है। 2014 से पहले केवल 28 योजनाएं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में थी, अब 431 हो गई हैं। 83 हजार करोड़ रूपए के जन धन की बचत हुई है। बेनामी संपत्ति अधिनियम के जरिये कालेधन पर लगाम कसी है। करीब 3 लाख फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। चुनावी सुधारों की पहल की गई है। राजनीतिक दलों की फंडिंग की पारदर्शी व्यवस्था की गई है।

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार हर जरूरतमंद तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर सभी दवाईयां सस्ते दर पर मिल रही हैं। हार्ट स्टेंट की कीमतों में 50 से 70 प्रतिशत तक की कमी आई है। 2014 के बाद AIIMS जैसे 13 नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किये गए हैं/स्थापित किये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। 5 लाख करोड़ रूपए के खर्च से लगभग 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख सालाना प्रति परिवार स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।

श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की विकास यात्रा में महिलाओं की समान और सक्रीय भागीदारी को सुनिश्चित किया है। महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने और खाना पकाने में सुविधा पहुँचाने के लिए “उज्ज्वला योजना” के तहत लगभग 4 करोड़ निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए देश भर में तेजी से शौचालयों का निर्माण किया गया है। “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत अक्टूबर 2014 से अभी तक लगभग 7 करोड़ 25 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है

श्री नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क जो 2013-14 में 92 हजार किलोमीटर था, वह 1 लाख 20 हजार किलोमीटर हो गया है। निर्माण की गति 2013-14 के 12 किलोमीटर प्रतिदिन के मुकाबले अब 27 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है। ग्रामीण सड़क संपर्क जो 2014 में 56 प्रतिशत था, अब बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है। पिछले 4 वर्षों में 1 लाख 70 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया।

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय को प्रतिबद्ध सरकार है। पिछले 4 वर्षों में “जन धन योजना” के तहत 31 करोड़ 50 लाख गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं। “मुद्रा योजना” के तहत 13 करोड़ से अधिक आसान ऋण उपलब्ध कराये गए हैं, लगभग 6 लाख करोड़ रूपए के लोन मुहैय्या कराये गए हैं। 65 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी महिलाएं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक शामिल हैं। लगभग 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है, आज देश के हर गांव में बिजली है, “सौभाग्य योजना” के तहत 1 करोड़ से अधिक घरों में बिजली पहुंचाई गई है। “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत लगभग 1 करोड़ मकानों का निर्माण किया गया है।

श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित सभी जरूरतमंदों का “सम्मान के साथ सशक्तिकरण” के रास्ते पर चलते हुए सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए बिना भेदभाव के किये गए कार्यों का असर साफ दिख रहा है। पिछले 4 वर्षों में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम मीन्स, फैलोशिप, नई उड़ान, पढ़ो परदेश, नया सवेरा, फ्री कोचिंग आदि के तहत गरीब, कमजोर अल्पसंख्यक समाज के 2 करोड 66 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।

सीखो ओर कमाओ, उस्ताद, गरीब नवाज कौशल विकास, नई मन्जिल आदि के तहत 5 लाख 43 हजार युवाओं को कौशल विकास व रोजगार-रोजगार के अवसर मुहैय्या कराये गए हैं। नई रोशनी, बेगम हजरत महल स्कालरशिप आदि के तहत 1 करोड़ 21 लाख बच्चियों-महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।

श्री नकवी ने कहा कि पिछले चार वर्षो में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘समावेशी विकास” के लक्ष्य को आगे बढाते हुए 68 आवासीय विद्यालय, 11 डिग्री कालेज, 469 आधुनिक क्लास रुम, 163 गल्र्स हास्टल, 53 आई0टी0आई0, 874 स्कूल भवन, 436 किसानो-कारीगरों के लिए मार्केट शैड़, 16297 अतिरिक्त क्लास रुम, 330 बहुउदेशीय समुदायिक भवन ‘‘सद्भाव मण्डप” आदि का निर्माण किया गया है।

अल्पसंख्यक समुदायों के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को स्व-रोजगार, बाजार और अवसर मुहैया कराने के लिए एक प्रभावी मंच साबित हुआ है “हुनर हाट”। पिछले 1 वर्ष में 1 लाख 18 हजार से अधिक कारीगरों एवं उनसे संबंधित अन्य लोगों को रोजगार या रोजगारपूरक अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं और 2019 तक 5 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के मौके मुहैया कराने का लक्ष्य है। स्वरोजगार और शिक्षा के लिए एनएमडीएफसी के माध्यम से 6 लाख 30 हजार लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी गई है।

श्री नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सर्वाधिक 1 लाख 75 हजार 25 भारतीय मुस्लिम बिना “हज सब्सिडी” के इस वर्ष हज पर जायेंगें। पहली बार हज यात्रियों केा वैकल्पिक हवाई अड्डों से हज यात्रा की सुविधा दी गई। पहली बार 1300 से ज्यादा महिलाएं बिना महरम (पुरूष रिश्तेदार) के इस वर्ष हज पर जा रहीं हैं। पहली बार भारतीय मुस्लिम महिला हज कोर्डिनेटर एवं हज असिस्टेन्ट भी सऊदी अरब में महिला हज यात्रियों के सहयोग हेतु भेजी रही हैं। 2018 में पहली बार हज सब्सिडी खत्म होने के बावजूद कई इम्बारकेशन प्वाइट्स से हवाई जहाज का किराया काफी कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *