रिज़वान मुस्तफ़ा
लखनऊ-मुसलमानो के चौथे खलीफा और पहले इमाम हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रोज़े नजफ ए अशरफ इराक की सीधी एयर इंडिया की फ्लाइट का तोहफा गृह राजनाथ सिंह ने आज हुए कार्यक्रम में दिया हैं ।नजफ शियाओं का एक धार्मिक स्थल है जो कि इराक में स्थित है। यहां मुसलमान के पहले इमाम हजरत अली अलैहिस्लाम का रौजा है। साथ ही नजफ से जायरीन करबला और कूफा की जियारत करने जाते हैं। वही सुन्नी मुसलमान बग़दाद शरीफ भी जाते हैं।
आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब ,आफताबे मिल्लत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ,शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के यासूब अब्बास,मौलाना आगा रूही ,अली अली हाय अली का नव्हा पड़ते पड़ते मंत्री बन गए मोहसिन रज़ा की मौजूदगी में 1200 मकतबों के बोर्ड तंज़ीमुल मकतिब के बानी मौलाना ग़ुलाम अस्करी साहब के भतीजे ज़फर अस्करी को पहला बोर्डिंग पास देकर दुश्मनाने अली में हड़कम्प मचा दिया हैं ।
मालूम हो अब लखनऊ से नजफ का सफर सिर्फ 5.30 घंटे में पूरा होगा, जबकि पहले इस यात्रा में 8.45 घंटे लगते थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को इस सेवा का शुभारंभ अमौसी एयरपोर्ट पर किया।
राजनाथ सिंह ने इस सेवा के शुरू होने का क्रेडिट अम्मार रिजवी को दिया। उन्होंने कहा कि अम्मार रिजवी से मुलाकात के बाद मैंने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से बात की। उन्होंने कहा कि नजफ उड़ान को इलेक्शन से जोड़कर न देखा जाए। इससे मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है। मैं सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करता। मैं चुनाव जीतूं या हार जाऊं, लेकिन मैं इंसानियत की सेवा करता रहूंगा। भारत व इराक के रिश्ते अच्छे हों। यही मेरी कामना है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में अब 100 एयरपोर्ट हो गए हैं। हमारा प्रयास है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके। यह संयोग है कि मुझे वैलेंटाइन के दिन आपकी खिदमत करने का मौका मिला।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन रिजवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद मौलाना आगा रूही ने कहा कि 2004 में अम्मार रिजवी ने सबसे पहले नजफ तक सीधी उड़ान के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन तत्कालीन उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिलों की ख्वाहिश पूरी की। हम सब की दुआ लगे और वह प्रधानमंत्री बने।
गृहमंत्री के कार्यक्रम में मौलाना रज़ा हुसैन, मंत्री आशुतोष टंडन, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थे।