रिज़वान मुस्तफ़ा
रामपुर -“सांस्कृतिक सद्भाव मंडप” के शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है उन्होंने कहा कि “पप्पू के चोंचले- परिवार के घोंसले” में सिमटी-सिकुड़ती कांग्रेस पार्टी “हड़बड़ी में गड़बड़ी” का रिकॉर्ड बना रही है।
श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति “अधजल गगरी-छलकत जाय” की हो गई है, ज्ञान किसी चीज का नहीं, अपने को महाज्ञानी हर मुद्दे पर साबित करने की कोशिश में हर दिन अपनी पार्टी का ही बंटाधार कर रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि “सामंती सुरूर- सत्ता के गुरुर” में अभी भी चकनाचूर हैं। रस्सी जल गई-पर बल नहीं गया। आज भी सरकार को निर्देश-आदेश देते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, गरीबों के कल्याण, किसानों के हित में उनकी सोंच-समझ के हिसाब से काम किया जाए, वो आज भी हजम नहीं कर पा रहे हैं कि आज वो सरकार नहीं है जिसे वो रिमोट से चलाते थे, आज देश के सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है जो देश के सम्मान-सुरक्षा एवं गरीबों की समृद्धि के लिए मजबूती से काम कर रही है। मोदी सरकार “समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास” के संकल्प से सराबोर सरकार है।