बेचारे पी एल पुनिया जी का भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना,बाराबंकी की 38 लाख की आबादी ने कन्नी काटकर Pm मोदी की नीतियों की कर दी हौसला अफजाई,100 लोगो का भी धरने में नही पहुचना,बना चर्चा

Latest Article देश प्रदेश बाराबंकी

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी-डीज़ल पेट्रोल की महंगाई कारोना फैक्टर,बेरोज़गारी,चाइना के मामलों से जूझ रही भारत की अवाम का भाजपा सरकार से मोहब्बत का असर आज 38 लाख की आबादी के ज़िले बाराबंकी में दिखाई पड़ा,ज़िले के हर दिल अज़ीज़ नेता सबके दुख दर्द में शिरकत करने वाले पी एल पुनिया की पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ोत्तरी के लेकर किया गया धरना आज फ्लॉप शो साबित हो गया, जिस अवाम की भलाई के लिए ये आयोजन किया गया,उस जनता के 100 लोगो ने भी यहाँ आकर हौसला अफजाई करना भी बेहतर नही समझा,यही नही थके हुए मतलबपरस्त लोग पुनिया जी को आज भी घेरे रहे है जिनको देखकर अवाम में चिंचिनी फैल जाती है ऐसा एक पुराने कांग्रेसियों ने अपने दुख का इज़हार करते हुए कहा

आज एक पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेस के परिवार के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित करके मांग की। मांग पत्र प्रेषित करने से पूर्व नगर के छाया चैराहे पर अमर शहीद बलभद्र सिंह चहलारी नरेश की प्रतिमा के नीचे पेट्रोल डीजल पर बढे दाम तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस परिवार के सैकडो साथियो ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस परिवार ने दर्शाया है कि जब 2014 में देश में भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रूपये तथा डीजल पर 3.46 रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क था जो 6 वर्ष की मोदी सरकार में वर्तमान समय में पेट्रोल पर 23.78 रूपये तथा डीजल पर बढाकर 28.37 रूपये प्रति लीटर हो गया है 6 वर्षो की भाजपा सरकार में डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल पर 258 प्रतिशत उत्पाद शुल्क में वृृद्धि करके 18,00,000 करोड रूपये सरकार ने कमाये है।
महामहिम का ध्यान आर्कषित कराते हुये कांग्रेसजनो ने मांगपत्र में लिखा है कि पिछले तीन माह से लाॅकडाउन लगाये जाने के बाद सरकार ने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढाकर जबरन वसूली तथा मुनाफाखोरी की सारी हदे पार कर दी है। मार्च 2020 में पेट्रोल डीजल के मूल्य में 3 रूपये प्रतिलीटर 5 मई को मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13 रूपये तथा पेट्रोल पर 10 प्रतिलीटर की बढोत्तरी की तथा 7 जून 2020 से लेकर 24 जून 2020 तक निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनो तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढाए, जिससे डीजल का मूल्य 10.48 रू0 प्रतिलीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रू0 प्रतिलीटर बढ गया। इन साढे तीन महीनो जब देश का हर नागरिक महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो डीजल पर मूल्य तथा उत्पाद शुल्क 26.48 प्रतिलीटर तथा पेट्रोल पर 21.50 रूपये प्रतिलीटर की वृृद्धि करक इस देश की सरकार ने जनता का शोषण किया है।
ज्ञापन के अन्त में महामहिम का ध्यान आर्कषित करते हुय कांग्रेसजनो ने स्पाष्ट रूप से लिखा है कि पिछले कुछ महीनो कच्चे तेल के दामो मे गिरावट आयी है 24 जून 2020 को इसका अन्तर्राष्ट्रीय भाव प्रति बैरल 43.41 अमेरिकी डालर प्रति बैरल अर्थात 3288.71 रूपये प्रति बैरल तथा 1 बैरल में 159 ली0 तेल होता है इस हिसाब से कच्चा तेल का प्रतिलीटर का भाव 20.63 रूपये बनता है लेकिन इनकी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम 80 रूपये पार कर गये है और मोदी सरकार देश के भोले भाले नागरिको के जेब पर डाका डाल रही है।
कांग्रेसजनो ने ज्ञापन प्रेषित कर कर महामहिम से 5 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल में बढाये गये दामो एवं उत्पाद शुल्क को तत्काल वापस लिये जाने के निर्देश केन्द्र सरकार को दिये जाने का अनुरोध किया है धरना प्रदर्शन कार ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सै0 सुहेल अहमद, के0सी0 श्रीवास्वत, कपिल देव वर्मा, सिद््दीक पहलवान, इरफान करैशी शबनम वारिस, राजेन्द्र सोनी, मुईनुद््दीन अंसारी, रमेश कश्यप, गौरी यादव, अम्बरीश रावत, सुरेश चन्द्र वर्मा, संजीव मिश्रा, सोनम वैश्य, आरती गौतम, नसरीन बानो, मीरा गौतम, सियाराम यादव, राम हरख रावत, जयंत गौतम, सूफियान अख्तर, मो0 इजहार, मो0 फैसल सभासद, सत्यप्रकाश वर्मा, अंकुर यादव, अतीक अहमद सद््दन, नेता हैण्डलूम, अजीत वर्मा, अनूप सिंह, रसूल अहमद, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, ज्ञानेन्द्र गौतम, श्रीकान्त मिश्रा, मोनू सिंह, रंजीत मिश्रा, अरशद अहमद, अजय वर्मा, सौरभ पाण्डेय, राम सजीवन शुक्ला, धनन्जय सिंह सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *