डा. अम्बेडकर इंटरेनशनल सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब “एग्ज़ाम वारियर्स” के उर्दू संस्करण का हुआ विमोचन

Breaking News CRIME Latest Article उत्तर प्रदेश ज़रा हटके

नई दिल्ली-डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई छात्रों के लिए क़िताब “एग्ज़ाम वारियर्स” के उर्दू संस्करण का विमोचन किया गया।

किताब के विमोचन के अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक ऋषि कपूर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जीतेन्द्र सिंह, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, फिल्म निर्माता-निर्देशक-साहित्यकार श्री मुजफ्फर अली, फिल्म अभिनेता श्री अन्नू कपूर, आल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के महासचिव शेख अबूबकर, इंडिया इस्लामिक कलचरल सेंटर के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती कुलसुम सैफुल्ला मौजूद थे।

कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा किया गया।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा समाज के हर तबके के बच्चों को बेहतर, सस्ती, सुलभ शिक्षा मुहैय्या कराने के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी। श्री जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव किये हैं।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बच्चो एवं परीक्षा के सम्बन्ध में किताब लिखी है। उन्होंने किताब के उर्दू संस्करण को सराहा। श्री जावड़ेकर ने कहा कि “एग्ज़ाम वारियर्स”, विद्यार्थियों को चुनौतियों को अवसर में परिवर्तित करने का सन्देश देती है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किताब का उर्दू संस्करण बड़ी संख्या में उर्दू भाषा के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा।

श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गाँधी की सभी तबकों के विकास की नीति और सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता के जज़्बे के साथ काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि “एग्ज़ाम वारियर्स” का उर्दू संस्करण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सभी को बेहतर शिक्षा के संकल्प को और मजबूत करेगी। इस अवसर पर डा जीतेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

“एग्ज़ाम वारियर्स” के उर्दू संस्करण के विमोचन के अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता, निर्देशक ऋषि कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गयी किताब की सराहना करते हुए कहा कि यह किताब बच्चों को बेहतर तरीके से परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रेरित करती है। ऋषि कपूर ने इस अवसर पर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव भी साझा किये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुस्तक के माध्यम से परीक्षा की तैयारी और तनाव से बचने के लिए छात्रों और अभिभावकों के लिए 25 मंत्रों का उल्लेख किया है। किताब में परीक्षाओं को लेकर छात्रों की परेशानियों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा यह ‘इंटरएक्टिव’ भी है। किताब को सीधे संवाद/बात करने के अंदाज में लिखा गया है। पुस्तक में कई गतिविधियां भी हैं जिनका छात्र अभ्यास करके न सिर्फ तनाव से मुक्ति पा सकते हैं बल्कि परीक्षा के लिए तैयारियां भी कर सकते हैं। किताब में कई ऐक्टिविटी सेक्शन्स भी हैं। किताब को रोचक बनाने के लिए रोचक चित्रों का इस्तेमाल किया गया है।

“एग्ज़ाम वारियर्स” के उर्दू संस्करण के विमोचन के अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, समाज के बुद्धिजीवी, विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *