मुंबई । वैश्विक बाजारों की सुस्ती के बावजूद आज बुधवार के कारोबारी दिन घरेलू बाजारों मे तेजी के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तेज नजर आ रही है। निफ्टी 10750 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35395 के आसपास दिखाई दे रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 16685 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में एनर्जी और एफएमसीजी शेयरों को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.23 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.38 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.69 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.78 फीसदी और निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 1.35 फीसदी की बढ़ दर्ज की गई है।
बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी बढ़कर 26385 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज के कारोबार में एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली आई है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.21 फीसदी गिर गया है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक की बढ़त के साथ 35395 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33.20 अंक की बढ़त के साथ 10750 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।