MWC 2018: 400GB का दुनिया का सबसे फास्ट माइक्रो एसडी कार्ड हुआ पेश

साइंस/टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली । मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वेस्टर्न डिजिटल ने यह साबित कर दिया की छोटी सी चीज भी बड़ा कमाल करने के काबिल होती है। इस इवेंट पर वेस्टर्न डिजिटल ने नई 400GB की सैनडिस्क एक्सट्रीम UHS-I माइक्रो SDXCT कार्ड पेश किया है। इस कार्ड की खासियत सिर्फ इसका बड़ा साइज नहीं है।

जानते हैं इसकी डिटेल्स:

  • सैनडिस्क एक्सट्रीम UHS-I माइक्रो SDXCT
  • इस कार्ड की रीड स्पीड 160MB/s और राइट स्पीड 90MB/s तक है। इसका मतलब यह है की वर्तमान में मौजूद सैनडिस्क एक्सट्रीम UHS-I माइक्रो एसडी कार्ड से इस कार्ड की स्पीड 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है।
  • यह कार्ड सुपर ड्यूरेबल है यानि की लम्बे समय तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कार्ड के डिजाइन पर भी काम किया गया है।
  • इसी के साथ यह कार्ड शॉकप्रूफ, वाटरप्रूफ, एक्स-रे प्रूफ है।
  • इसे वाइड टेम्परेचर रेंज में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 13 डिग्री F से लेकर 185 डिग्री F के वातावरण में प्रयोग किया जा सकता है।
  • इतनी खासियतों के साथ कार्ड की कीमत तो अधिक होनी ही थी। इस कार्ड को 300 डॉलर में पेश किया गया है।

सोनी ने पिछले साल किया था सबस तेज कार्ड लॉन्च 

इस पहले जापान की टेक्नॉलोजी कंपनी सोनी ने भारत में दुनिया का सबसे तेज एसडी कार्ड लॉन्च कर चुकी है। इसकी राइटिंग स्पीड 299Mbps है। यह कार्ड दूसरे कार्ड्स के मुकाबले काफी तेज है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार्ड दुनिया का सबसे तेज एसडी कार्ड है। यह कार्ड भारत में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,700 रुपये है। 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये है। इन सभी कार्ड्स के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। आपको बता दें कि इसकी बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी।

यह SF-G सीरीज का एसडी कार्ड है। राइटिंग स्पीड के अलावा इसकी रीडिंग स्पीड भी काफी तेज है। यह अधिकतम 300Mbps की स्पीड से डाटा रीड करने की क्षमता रखती है। आमतौर पर देखा गया है कि एसडी कार्ड्स ज्यादा तेज नहीं होते हैं और अगर डाटा का साइज ज्यादा हो, तो ट्रांसफर होने में काफी समय लग जाता है। लेकिन यह एसडी कार्ड तेज स्पीड के साथ ही बनाया गया है। यह कार्ड्स खासतौर पर वीडियोग्राफार्स और डीएसएलआर कैमरा यूजर्स के लिए ऑप्टिमाइज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *