मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कारोना कॉल में दिन रात एक कर जनता की सेवा से प्रभावित सिपाही श्रुति सिंह अपनी 9 माह की बेटी को साथ मे लेकर जान जोखिम की परवाह किये बिना दे रही है ड्यूटी को अंजाम,बना चर्चा

Breaking News ज़रा हटके देश प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कारोना कॉल में दिन रात एक कर जनता की सेवा से प्रभावित सिपाही श्रुति सिंह अपनी 9 माह की बेटी को साथ मे लेकर बगैर जान और जोखिम की परवाह किये दे रही है ड्यूटी कर अपने फ़र्ज़ को अंजाम

तहलका टुडे टीम

कारोना का शिकार होने के बाद भी बे खौफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कारोना कॉल में दिन रात एक कर जनता की सेवा से प्रभावित लोगो की तारीफ का सिलसिला भी जारी है।इस कोरोना काल ने लगभग सभी चीज़ें उथल-पुथल कर दी हैं। शायद इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव पुलिसकर्मियों को पड़ा है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही श्रुति सिंह इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं।सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो गई कि हर कोई उनकी तारीफ से खुद को रोक नहीं पा रहा। वायरल तस्वीर में श्रुति सिंह एक तरफ अपनी पुलिस ड्यूटी को निभाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी 9 महीने की बेटी का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। जो सब को काफी लुभा रहा है।

3 साल से ललितपुर में तैनात
मिली जानकारी के अनुसार श्रुति सिंह पिछले 3 साल से बतौर सिपाही ललितपुर के महरौनी थाने में तैनात हैं। इस कोरोना काल में तो उनका काम और ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन अब क्योंकि उनकी बेटी काफी छोटी है, ऐसे में उन्हें उसका भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन अब श्रुति ने अपनी पुलिस की नौकरी और बेटी की परवरिश के बीच ऐसा संतुलन बैठा लिया है कि दोनों काम बखूभी निभा भी रही हैं और अपने काम से सभी को खुश करने में भी कामयाब हो रही हैं। इस वायरल हुई तस्वीर में श्रुति तो एक तरफ धूप में खड़ी होकर अपनी ड्यूटी करती दिख रही हैं, वहीं उनकी 9 महीने की बेटी जमीन पर लेटी हुई है।

इसलिए हुई सोशल मीडिया पर ट्रेंड
बस यही वो अंदाज है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर गया है और इसी वजह से हर कोई महिला सिपाही का मनोबल बढ़ा रहा है। वैसे इस समय जरूर ये तस्वीर काफी ट्रेंड कर गई है, लेकिन एक सवाल ये भी उठता है कि क्या पुलिस में छुट्टियों की इतनी कमी है कि कोई अपने छोटे बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी भी नहीं ले सकता है। देखा जाए तो इस महिला सिपाही की बच्ची काफी छोटी है, ऐसे में वो इस मुश्किल समय में घर पर रह सकती हैं। लेकिन क्योंकि उन्हें ड्यूटी पर भी आना पड़ रहा है और बच्चे की देखभाल भी करनी है, ऐसे में वो अपनी 9 महीने की बच्ची को साथ लेकर आ रही है। अब कोरोना के समय में एक 9 महीने की बच्ची का यूं जमीन पर लेटा रहना परेशान भी कर जाता है और उसकी सुरक्षा को लेकर किसी को भी चिंता में डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *