सेव वक्फ इंडिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मांग गुण्डो के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही,अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर
तहलका टुडे टीम
लखनऊ :भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहा के सांसद राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री है उस शहर में मौलानाओं की इज्जत की रक्षा नहीं हो पा रही है,वो भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में,वक्फ अजीमुल्लाह खान के मुतावल्ली मौलाना कमरूल हसन पर अवैध निर्माण का फोटो बनाने पर माफिया अतीक अहमद के चमचों ने जान लेवा हमला कर दिया,यही नहीं मारते पीटने की वीडियो और आडियो में मारने का इकरार भी करते हुए वायरल कर दिया,
सूत्रों के मुताबिक इस इलाके के भू माफिया और दलालों के चुंगल में जकड़ी तालकटोरा पुलिस ने पहले लीपा पोती की बाद में एनसीआर दर्ज कर क्रॉस एफआईआर की धमकी देकर मामला रफा दफा करने
के लिए एसीपी तक को सेट कर शासन प्रशासन में रिपोर्ट भेज दी।
जिसको लेकर अवाम में आक्रोश फैल गया है।
मौलाना कमरुल हसन जिनके हजारों फॉलोवर है उनके मुताबिक वह वक्फ इमामबाडा कर्बला अजीम उल्ला खा तालकटोरा में मुतवल्ली हैं। बीते शनिवार को समय करीब 12 बजे उन्हें वक्फ भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध किया। इस पर निर्माण कार्य करा रहे मो. इरशाद, उनके पुत्र मो. सलमान व मो. इमरान ने गाली गलोज और मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वह पूरे मामले की सूचना वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचाया।
शियानें हैदरे कर्रार ऑर्गनाइजेशन के प्रेसिडेंट मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी लखनऊ पहुंच गए है काफी गुस्से में है।कल डीएम कमिश्नर डीजीपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देकर कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
वही सेव वक्फ इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में औक़ाफ की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की मांग के साथ ईमानदार और नेक मुतावल्लियों की सुरक्षा के साथ अराजकतत्वों दलालों गुण्डो वकफखोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और उनको जेलो में ठूंसने,अजीमुल्ला करबला की जमीन पर अवैध कब्जादारो पर बुलडोजर चलाने और मौलाना कमरूल हसन पर हमला करने वालो के खिलाफ गैंगस्टर लगाकर कड़ी कार्यवाही के साथ मौलाना की सुरक्षा कराने की मांग की है।
इस संबंध में शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ ने भी जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने और मुतावल्ली मौलाना कमरूल हसन पर हमलावर लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।