तहलका टुडे टीम/वक़ार मेहदी-सिरौलीगौसपुर । जो हिन्दू मुस्लिम को लड़वाये वो हिंदुस्तान का दुश्मन,जो शिया सुन्नी को लड़वाये वो इस्लाम का दुश्मन यह बात शिया धर्म गुरू मौलाना सैय्यद कल्वे जव्वा नकवी ने ग्राम किन्तूर मे मजलिस को सम्बोधित करते हुये कही
मौलाना कल्बे जवाद ने आगे कहा कि हिन्दु मुसलमानों को आपस मे लडवाने वाला मुसलमानों का दुश्मन है ।जब तक मुसलमान आपस मे लडते रहेंगे तब तक इजराइल महफूज रहेगा जिस दिन मुसलमानों की लडाई खत्म हो जायेगी इजराइल फना हो जायेगा ।आपसी लडाईयों को त्याग कर मिल जुलकर रहे इसमें देश का हिन्दु मुसलमान तरक्की करेगा तो हिन्दुस्तान भी तरक्की करेगा ।हिंदुस्तान की तरक्की होगी तो मुसलमानों की भी तरक्की होगी।बताते चलें कि ग्राम किन्तूर निवारी हाजी जुबेर अहमद खांन के पुत्र मरहूम मोआसिफ खांन के चालिसवें पर आयोजित फातिहा कार्यक्रम मे शिया धर्म गुरू की मजलिस का आयोजन किया गया था,जिसमे शिया सुन्नी के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू भाई भी थे सबने एक साथ बैठकर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद साहब की तकरीर को सुना । इस मौके पर निहाल काजमी, बाबर किन्तुरी,जुल्फी मिंया,फैजी मिया आदिल काजमी गुलाम मोहम्मद चन्दू वार्सी अकील मिंया लईक शहाबुददीन इमरान हैदर सूफी सलमान अंसारी शहाब सहित सैकडों लोग उपस्थित थे ।
मौलाना कल्बे जवाद साहब की तक़रीर इस इलाके में हर जगह चर्चा का विषय बन गयी है खूब वीडियो वायरल कर देश मे एकता के पैग़ाम को लोग जन जन तक पहुचा रहे है।