झारखण्ड राज्यसभा चुनाव Live Updates: दूसरी सीट पर BJP के लिए आर या पार का मुकाबला

झारखण्ड राजनीति राज्य

नई दिल्ली: झारखण्ड में राज्यसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वहीं दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के मैदान में ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. बीजेपी से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया मैदान में है. समीर उरांव की जीत पक्की है क्योंकि वह बीजेपी की पहली प्राथमिकता वाले प्रत्याशी है. वही प्रदीप सोंथालिया के लिए आर या पार का मामला है.

झारखंड राज्‍यसभा Live Updates
– झारखंड की दो सीटों के लिए वोटिंग शुरू

दूसरी तरफ कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू है. धीरज साहू को जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है. विपक्ष ने इस आंकड़े को छू लिया तो जीत पक्की होगी. लेकिन 27 से कम वोट आये तो फिर मामला फंस सकता है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी समीर उरांव के पास वोटिंग के बाद 20 सरप्लस वोट है, जबकि जीत के लिए बीजेपी को 5 और वोट के जुगाड़ करने है.

एनडीए की रणनीति होगी कि विपक्ष के कुछ विधायक वोटिंग से दूर रहे. विपक्ष में नाराज विधायकों पर नजर होगी. झारखण्ड में पहले भी विधायक पलटी मारते रहे है. बीजेपी को जीत के लिए एनडीए में सेंधमारी और क्रॉस वोटिंग का ही भरोसा होगा.

80 विधायक वोटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें संजीव सिंह, साधु चरण महतो, एनोस एक्का जेल में बंद हैं.

झारखण्ड में क्या है पक्ष- विपक्ष का चुनावी समीकरण
BJP- 43
AJSU- 4
Total- 47
(निर्दलीय जिनका समर्थन है :- भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, एनोस एक्का Total-50)

इधर विपक्ष के पास आंकड़ा 
JMM-18
Congress-7

JVM-2
Total-27
(इनका साथ मिला है:- माले- राजकुमार यादव, मासस- अरूप चटर्जी , बसपा- कुशवाहा शिवपूजन महतो  Total Vote:-30)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *