इन्दौर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा

बिजनेस न्यूज़

इन्दौर । आयातित मालों में दबाव से आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार सुस्ती के रहे। तिलहनों में सोयाबीन बना रहा। किराना जिंसों में कालीमिर्च सुधरी, आवकें नहीं होने से शक्कर बाजार बढ़ाकर बोले गये। दलहनों में बाजार कमोवेश बने रहे।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा। ट्रक आॅपरेटरों की हड़ताल से दिसावर व्यापार बेहद ठंडा रहा। सप्ताह के दौरान ट्रक हड़ताल के चलते शक्कर में आवकें कमजोर रही।

परिणाम स्वरूप शक्कर में बाजार उछलकर 3420-3470 रू. क्विंटल पर आ गये। खोपरा गोला स्टाॅक की कमजोरी से लगातार ऊचाइयों पर बना हुआ है। समीक्षा सप्ताह के दौरान भी खोपरा गोला उछलकर 194-206 रू. किलो पर आ गया। कालीमिर्च में लेवाली बेहद सुस्त-सुस्त रही। किन्तु उत्पादक मंडियों से तेजी के समाचारों से भावों में सुर्खी बनी रही।

आलौच्य सप्ताह के दौरान कालीमिर्च एटम क्वालिटी मालों में सुधरकर 380-395 रू. किलो पर आ गयी। सूखे मेवों में बादाम मगज में बाजार 685-690 रू. प्रति किलो पर आ गये। नारियलों में पूछपरख अच्छी है। आवकों के अनुसार बाजार में तेजी मंदी बनी हुयी है। फिलहाल श्रावणी माँग को देखते हुए नारियलों में जोरदार तेजी की धारणा है। समीक्षा सप्ताह के दौरान नारियल 120 भरती मालों में 1750-1800 रू. प्रति थैले पर आ गया।

तेल तिलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों व तिलहनों में बाजार सीमित दायरे में ही रहे। खरीफ तिलहनों की बोवनी कमोवेश पूरी हो गयी है। उत्पादन भी सामान्य रहने का अनुमान है। मलेशियन पाम आॅयल में आवकों के दबाव से भावों में नरमी की स्थिति है, जिससे घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों में बाजार सुस्ती दिखा रहे है। आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में सींगदाना तेल इन्दौर लाईन पर 840-860 रू. प्रति 10 किलो पर मजबूत रहे।

सोया, कपास्या तेलों में 2-5 रू. प्रति 10 किलो का सुधार नज़्ार आया। सोया तेल रिफाइंड मालों में 742-745 रू. प्रति 10 किलो पर मजबूत रहे। तिलहनों में सोयाबीन 3400-3425 रू. प्रति क्विंटल पर बना रहा। सरसो व रायडे में बाजार बने रहे।
दाल दलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान दाल-दलहनों में व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा।

ट्रक आॅपरेटरों की हड़ताल से मालों की आवक-जवाक प्रभावित रही। चना कांटेवाला अच्छे मालों में 4250-4275 रू. क्विंटल पर बना रहा। उड़द में लेवाली अटकने से भावों में सुस्ती रही। उड़द बढ़िया मालों में 100-150 रू. क्विंटल तक हल्का पड़ा व बढ़िया उड़द में बाजार 3600-3700 रू. क्विंटल पर आ गये। मसूर में 3850-3900 रू. क्विंटल पर व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा। मूंग में मामूली लटक देखी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *