बाराबंकी की सरज़मी से अकीदत और आवाम से मोहब्बत करने वाले अनिल कुमार सिंह का प्रमोशन आईएएस बने,मिठाई बंटी,देवा शरीफ मे चादर चढ़ी वही महादेवा में जल अभिषेक कर उनके चाहने वालो ने उनके लिए दुआ कर ईश्वर का शुक्र अदा किया।

Breaking News CRIME Latest Article Trending News Viral News

तहलका टुडे टीम

आईएएस अनिल कुमार सिंह फिजिक्स के प्रोफेसर रहे हैं। 2004 बैच में पीसीएस अनिल कुमार सिंह ने इस वक्त लखीमपुर के सीडीओ रहते हुए आईएएस का प्रमोशन पाए है,

श्री सिह प्रशासनिक सेवा जॉइन करने के पूर्व साकेत महाविद्यालय , अयोध्या में फिजिक्स के प्रोफेसर थे। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी फिज़िक्स की पढ़ाई की है, और डॉ मुरली मनोहर जोशी के शिष्य रहे है। 2001 की पीसीएस परीक्षा में उनका यूपी में तृतीय स्थान था। श्री सिंह लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अमेठी में एसडीएम रहे हैं। लखनऊ में एडीएम,बाराबंकी में एडीएम,अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार, भारत निर्वाचन आयोग के लखनऊ कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदि पदों पर रह चुके हैं।
बाराबंकी में एसडीएम देवा मेला कमेटी के इंचार्ज रहते हुए इनकी खिदमात और होने वाले बेहतरीन कार्यक्रम आज भी चर्चा में रहते है,
आवाम से मोहब्बत और सेवा करना इनका फर्ज रहा है,
कल हुए 17 पीसीएस के प्रमोशन में इनको भी आईएएस बनने का शरफ मिला,जिसकी खबर से बाराबंकी में भी खुशी की खबर दौड़ गई,मिठाई बंटी,और हाजी वारिस पाक के मजार पर चादर चढ़ी वही महादेवा में जल अभिषेक कर उनके चाहने वाले लोगो ने उनके लिए दुआ कर ईश्वर का शुक्र अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *