हाईकोर्ट में स्थाई न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए SC कोलेजियम ने 11 जजों के नाम की सिफारिश की

देश

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने कलकत्ता, मध्य प्रदेश और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 11 जजों के नामों की सिफारिश की है। शीर्ष कोर्ट कोलेजियम में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस जे. चेलमेश्वर और रंजन गोगोई शामिल हैं। कोलेजियम की सोमवार को हुई बैठक के फैसले को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया है। कोलेजियम ने मुख्यमंत्रियों के विचार और गुप्तचर ब्यूरो की रिपोर्ट सहित विभिन्न सामग्री पर विचार किया।

कलकत्ता हाई कोर्ट के लिए कोलेजियम ने पांच वकीलों विश्वजीत वसु, अमृता सिन्हा, डॉ. सुतानु कुमार पात्रा, अभिजीत गंगोपाध्याय और जय सेनगुप्ता के नाम की सिफारिश की है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के लिए वकील संजय द्विवेदी और चार न्यायिक अधिकारियों अखिल कुमार श्रीवास्तव, बृज किशोर श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और मोहम्मद फहीम अनवर के नाम की सिफारिश की गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के लिए जस्टिस रामेंद्र जैन को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की गई है। जस्टिस जैन अभी इसी कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश हैं।

जस्टिस जवाद रहीम बने एनजीटी के कार्यवाहक अध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस जवाद रहीम को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्तमान में जस्टिस रहीम एनजीटी के न्यायिक सदस्य हैं। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि नियमित नियुक्ति होने तक नए कार्यवाहक अध्यक्ष अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। वह एनजीटी के अन्य सदस्यों की चयन प्रक्रिया में भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *