बाराबंकी करबला के लाल असद को राज्यपाल आनंदी बेन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दिया 5 गोल्ड मेडल,खुशी से टपके आंसू,45 लाख के पैकेज पर हुआ था एमेजॉन में असद का सेलेक्शन,भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भी दी मुबारक और दुआ

Breaking News Latest Article Viral News गोरखपुर ज़रा हटके प्रदेश बाराबंकी लखनऊ वाराणसी

तहलका टुडे टीम

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में एमएमएमयूटी के होने वाले दीक्षांत समारोह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल एवं मुख्य वक्ता एमजी मोटर के. एमडी एवं प्रेसीडेंट राजीव चाचा की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने करते हुए बाराबंकी के लाल मोहम्मद असद को 5 मेडल सौप कर हड़कंप मचा दिया,
वही इस कामयाबी पर बाराबंकी में उनके परिवार और बिरादरी के लोग सजदे में अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए नजर आए,

मालूम हो मोहम्मद असद के दादा ग्राम मौथरी के रहने वाले और करबला सिविल लाइंस की अली कालोनी में रहते है,टेलीफोन विभाग से अपनी खिदमात देकर सेवा निवृत्त हुए है,उनके बड़े बेटे मोहम्मद आदिल प्रधानमन्त्री मोदी के बनारस में दवा की कंपनी में मैनेजर है,
वही असद के नाना सैयद वसी हैदर लखनऊ के मशहूर वकीलों में शुमार था,उनकी काबिलियत का एहतेराम हकीमे उम्मत डॉक्टर कल्बे सादिक साहब किबला भी करते थे,

एमएमएमयूटी में आज राज्यपाल आनंदी बेन दीक्षांत समारोह में
ने 39 टॉपरों को स्वर्ण पदक दिया गया,

बीटेक में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद असद को सबसे ज्यादा कुलाधिपति समेत कुल पांच स्वर्ण पदक दिया,असद की इस कामयाबी पर गवर्नर आनंदी बेन ने भी तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *