सरकारी योजनाओं का लाभ पाना हो तो 10 साल पुराने आधार कार्ड करा ले अपडेट

Breaking News Latest Article Viral News बाराबंकी

आवाम के गले में 50 रुपए का नया फंदा

बाराबंकी :जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से बाराबंकी जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विशेष कैंप संचालित किये जा रहे है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके , डीएम अविनाश कुमार द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।

श्री अविनाश ने ये भी बताया कि आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरूर कराये | आधार अपडेट के लिए अपने पते (Pol) एवं पहचान (PoA) वा वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए

और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये देने होते है।

इस प्रेस नोट में ये भी बताया गया आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते हैं:
ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है |

दूसरा अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए शुल्क 50 रुपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें |

वही आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nsc.gov.in/aadhaar / के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बाराबंकी जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 130 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 12 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 37 हजार आधार अपडेट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *