संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रखा है, बताया जा रहा है कि फिल्म ने भारत में 300 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की सफलता को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब इसे अन्य देशों में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म मेकर्स इसे एशियन मार्केट में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं और सबसे पहला नाम चीन का आया है। गौरतलब है कि संजू को भारत में 29 जून को रिलीज किया गया था। बॉलीवुड के हरफनमौला हीरो संजय दत्त की जिंदगी के राज बयां करती इस फिल्म को देश में ही 4,100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई है। फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म संजू का प्रोडक्शन विधू विनोद चोपड़ा ने किया। ऐसे में फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह के हवाले से खबर आई है कि उनसे चीन के तमाम डिस्ट्रिब्यूटर्स संपर्क कर रहे हैं,
उन्होंने फिल्म देखी है और इसे वहां रिलीज करने को लेकर उत्साहित हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि अब संजू चीन के द्वारे जाने को तैयार है। अब देखना यह होगा कि राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म संजू चीन में वैसा ही कमाल दिखा पाती है या नहीं जैसा कि भारत में उसने किया है।