अहमदाबाद में दिखा पाटीदार पावर, 100 करोड़ दान मांगा, जमा हुए 150 करोड़

देश

अहमदाबाद |  पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माता के मंदिर और कम्यूनिटी कॉम्प्लेक्स के लिए रु. 100 करोड़ का दान मांगा गया था| लेकिन केवल 3 घंटों में रु. 150 करोड़ रुपए जमा हो गए| दरअसल रविवार को पाटीदार समाज के लोगों ने विश्व उमिया फाउंडेशन की बैठक हुई थी| जिसमें अहमदाबाद में बनाए जानेवाले उमिया माता के मंदिर के लिए दान देने की अपील की गई थी|

अपील का ऐसा असर हुआ कि लोगों दिन खोलकर तीन घंटों में रु. 150 करोड़ से खजाना छलका दिया| जिसमें सबसे अधिक रु. 51 करोड़ का दान मुंबई निवासी पटेल परिवार ने दिया था| कुछ वर्ष पहले उत्तरी गुजरात के मेहसाणा से मुंबई स्थायी हुए इस परिवार ने 7 साल पहले गोरेगांव में उमिया माता के मंदिर निर्माण के लिए जमीन दे चुका है| इसके अलावा हरिद्वार में उमियाधाम बनाने के लिए भी इस परिवार ने रु. 71 लाख का दान किया था|

विश्वभर के कडवा पाटीदारों को एक मंच पर लाने वाले विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा सुशिक्षित, सामर्थ्यवान एवं संगठित समाज निर्माण के संकल्प के साथ अहमदाबाद के वैष्णोदेवी सर्कल के निकट 100 बीघा जमीन में 1000 करोड़ रुपए की लागत 5 वर्ष में पाटीदार एम्पावरमेंट हब तैयार किया जाएगा| जिसमें माता उमिया का 80 फूट ऊंचा भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक स्तर पर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज उपयोगी अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा|

विश्व उमिया फाउंडेशन के मुख्य संयोजक सीके पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णादेवी के निकट जासपुर लीलपुर मार्ग पर संस्था की ओर से 100 बीघा जमीन में निर्माण होनेवाला यह मंदिर वैश्विक स्तर के पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा| मंदिर पाटीदार समाज का इतिहास भी पेश किया जोगा| इस कैम्पस में यूनिवर्सिटी, स्वास्थ्य केन्द्र, होस्टेल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी|

इसके अलावा कैम्पस में अस्पताल, स्पोर्ट्स एवं कल्चर कॉम्प्लेक्स, एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट एवं युवक-युवतियों के लिए होस्टेल बनाई जाएगी| रु. 1000 करोड़ की लागत से पूरा प्रोजेक्ट तैयार होगा| सीके पटेल ने बताया कि उमिया फाउंडेशन ने रु. 100 करोड़ एकत्र करने की अपील की थी| लेकिन दाताओं ने दिल खोलकर रु. 150 करोड़ से खजाना छलका दिया| किसी सामाजिक कार्य में इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम एकत्र की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *