राज्य नियोजन संस्थान के दो IAS अफसरों और कर्मचारियों पर केस दर्ज हुआ है. मूल्यांकन अधिकारी की शिकायत पर ये केस हुआ. निदेशक आईएएस ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी पर मुकदमा, पूर्व निदेशक आईएएस अंकित कुमार अग्रवाल पर केस, पूर्व निदेशक डॉ सतबीर सिंह पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. दो आईएएस अफसरों समेत 11 कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.
महिला आयोग में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. मामला लखनऊ के महानगर कोतवाली में दर्ज किया गया है.