इलाहाबाद । शहर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरायनुरूद्दीन पुर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है।युवक को चुल्ले के सहारे केबिल से लटकते हुये देख कर उसकी पत्नी रोने चिल्लाने लगी घर में रोना गाना मच गया । युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।घर से रोने गाने की आवाजे सुन कर मुहल्ले वालो के साथ तमाश बीनो की भीड लगने लगी उनमे से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल के चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
परिवारवालों से मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद शहर के सराय इनायत के सरायनुरूद्दीनपुर गांव निवासी राजेन्द्र बिन्द २८ वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुखीराम कोलापुर स्थित एक कम्पनी में नौकरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर घर के वह फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह परिवार के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल के चीरघर में शव के विच्छेदन के लिये भेज दिया। खबर मिलते ही उसके परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया। शव को चिकित्सकों ने अन्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण कराया और शव उसके परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए दे दिया।