बार्सिलोना: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इस बार चैंपियंस लीग को अपने लिए बेहद खास बना लिया है. मेसी ने बार्सिलोना क्लब को चेल्सी पर न केवल 3-0 की जीत दिलाई बल्कि इस लीग में अपने कुल गोल की संख्या 100 पर पहुंचा दिया. इस मैच के बाद चेल्सी के मुख्य कोच एंटोनियो कोंटे ने मेसी की जमकर प्रशंसा की. कोंटे का कहना है कि लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी 50 वर्षों में केवल एक बार पैदा होते हैं. गौरतलब है कि चेल्सी पर बार्सिलोना की जीत में मेसी के दो गोल दागे थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने लगातार 11वीं बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
वेबसाइट ‘ईएसपीएनएफसी’ ने कोंटे के हवाले से लिखा है, “हम उस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, जो हर टीम के लिए अंतिम परिणाम का रुख बदल सकता है फिर चाहे वह जिस भी टीम के लिए खेल रहा हो.” कोंटे ने कहा, “मेसी जैसे खिलाड़ी 50 साल में एक बार जन्म लेते हैं. उनका खेल कौशल जबर्दस्त है. उन्होंने इस दिखा दिया कि वे क्या कर सकते हैं.”