मास्को । पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी एक स्टार खिलाड़ी हैं। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोनाल्डो एक रोते हुए बच्चे का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। यह बच्चा पुर्तगाल टीम का प्रशंसक है।
इस विडियो में दिखाई दे रहा है कि जब रोनाल्डो को बच्चे के रोने के बारे में पता चलता है तो वह बस से उतरकर उसे शांत कराते हैं। बस एयरपोर्ट के लिए रवाना होने ही वाली थी कि जब रोनाल्डो उतरते हैं और अपने इस छोटे से प्रशंसक को गले लगाते हैं और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। वह उसके साथ कुछ सेकंड रहते हैं।
वह बच्चे के आंसू पोंछते हैं और जाने से पहले उसकी टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देते हैं। इस दौरान बच्चे की मां भी उसके साथ होती है। वह इस लम्हे को फोन के कैमरे में कैद कर लेती है। पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप 2018 के अपने पहले मैच में स्पेन के साथ ड्रॉ खेला था, इसमें रोनाल्डो ने तीन गोल किए थे हालांकि इसके बाद भी मुकाबला बराबरी पर रहा था जिससे उनका प्रशंसक निराश था।