नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों में पीएम बनने के लिए बहुत सारे उम्मीदवार हैं। एक समाचार चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या 2019 में राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में पीएम के कई कैपेबल उम्मीदवार हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग जब तक रहेंगे तब तक संविधान को खतरा रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके केंद्रीय मंत्री बयान दे चुके हैं कि हम तो संविधान को बदलने आए हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी बार-बार कहते रहते हैं कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए।
जिस प्रकार से सेंट्रल एजेंसियों का इन लोगों ने दुरुपयोग किया है वह बहुत ही गलत है। तेजस्वी ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी में आरएसएस के ‘एजेंट’ चांसलर बने हुए हैं ये पूरी तरह से देश पर खतरा है, इसलिए हम चाहते हैं कि हम राहुल गांधी के साथ मिलकर काम करें।
तेजस्वी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम के चेहरे के लिए मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी को मंजूर होंगे ? इस पर तेजस्वी ने कहा कि जब यूपीए-1 और यूपीए-2 बना तब भी मनमोहन सिंह का नाम पहले नहीं आया था। बाद में सबने मिलकर गठबंधन बनाया और 10 साल तक सरकार चली। तेजस्वी ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री उम्मीदवार का दावा आधिकारिक रूप से किसी ने भी नहीं किया है, हालांकि राहुल गांधी ने यह कहा है कि अगर उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती है तब वह दावा पेश करेंगे।