नवागत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का वक़्फ़खोर भुमाफियाओ ने बेगमगंज में वक़्फ़ की ज़मीन पर रातो रात अवैध निर्माण कर स्लेप डालकर किया इस्तेकबाल,शिकायत पर शहर पुलिस चौकी ले गयी वक़्फ़खोरो से लड्डू खाने के लिये 25 हज़ार

Breaking News

नवागत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का वक़्फ़खोर भुमाफियाओ ने बेगमगंज में वक़्फ़ की ज़मीन पर रातो रात अवैध निर्माण कर स्लेप डालकर किया इस्तेकबाल,शिकायत पर शहर पुलिस चौकी ले गयी वक़्फ़खोरो से लड्डू खाने के लिये 25 हज़ार

तहलका टुडे टीम/ सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव

बाराबंकी-शाही मस्जिद बेगमगंज के विस्तार की ज़मीन जो वक़्फ़ अमजद अली खां,और वक़्फ़ तक़य्या बेगम पर वक्फबोर्ड और वक़्फ़ इंस्पेक्टर के रोक के बाद भी आज रात दुकानों पर स्लेप डाल देने का अंजाम देकर भु माफियो वक़्फ़ खोरो ने खुले आम योगी सरकार को चैलेंज करते हुए नवागत पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद का इस्तेकबाल कर डाला है,सेव वक़्फ़ इंडिया की शिकायत पर आई शहर पुलिस चौकी से आये पुलिस कर्मियों ने लड्डू खाने के नाम पर 25 हज़ार वसूले और जल्दी करा काम का फरमान सुनाकर चले गये

मालूम हो 1300 फसली के रिकॉर्डो से दर्ज वक़्फ़ अमजद अली खान वक़्फ़ तक़य्या बेगम की अरबो की संपत्ति बाराबंकी में लाजपतनगर, बेगमगंज मोहल्ले में है जिस पर अवैध निर्माण के साथ अवैध कब्जे भु माफिया किये हुए है।
अब तो हद ये हो गयी है की बेगमगंज चौराहे पर बनी शाही मस्जिद के आसपास विस्तार के लिये छोड़ी गयी ज़मीन पर किरायदार रहे मरहूम राशिद के लड़के मेराज आलम पप्पू,रशीद,आसिफ,मो असलम,आरिफ,अतीक वैगरह शाज़ी नाम के चाँद तारा बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर चलाने के नाम पर इस भुमाफिया के भाई से अवैध रूप से अग्रीमेंट करके काम्प्लेक्स का निर्माण करा रहे है।
इस संबंध में सूत्रों के मुताबिक शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड और वक़्फ़ के मुतावालिओ से भी कोई अनुमति नही ली गयी,जैसा कि इन लोगो का कहना है।
भु माफिया इतने शातिर है कि खुलेआम साफ तौर पर कह रहे है पैसा बोलता है,पैसा फेंको ना SDM आएंगे ना ही पुलिस,और रोकने वालो की भी हत्या करा दी जाएंगी या फिर साजिश रचकर पैसा लेने वाले अधिकारियों को मिलाकर जेल में ठूसवा दिया जायेगा

जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भु माफियाओ के साथ सख्ती और अवैध निर्माण कराने वालों को बुलडोज़र से गिराकर उनका गुरुर और अहंकार तोड़ने की प्रदेश में चल रही मुहिम बाराबंकी में कुछ ज़मीर फरोश रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों के चलते बर्बाद की जा रही है। और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कई प्राथर्ना पत्र मुख्यमंत्री वक़्फ़ मंन्त्री बोर्ड को दिये जा चुके है।
वक़्फ़ बोर्ड और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी तत्काल काम रोकने के लिये पत्र भी ज़िला प्रशासन को भेज चुके है और मौके पर आकर काम रोक चुके है, वक़्फ़ की भूमि पर शाही मस्जिद के पश्चिम की तरफ निर्माण को रोका गया था,लेकिन भु माफियाओ की दादा गिरी देखिये रातो रात निर्माण करा रहे है।
इसको बुलडोज़र से गिराया जाय,निर्माण कराने वालों के खिलाफ FIR कराई जाए और उनको जेल में ठुसां जाये, इसमे शामिल तहसील, नगरपालिका के भरष्ट रिश्वतखोर अधिकारियो और कर्मचारियो पर FIr के साथ इन सबको बर्खास्त किया जाय।
वक़्फ़ हित,देश हित में और माननीय मुख्यमंत्री की भु माफियाओ और अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिये आपके फैसले के लिये आभारी होंगे ऐसा कुछ प्राथना पत्र सेव वक़्फ़ इंडिया ने दिया है।
वक़्फ़खोरो और भु माफियाओ का बाराबंकी प्रशासन और शासन पर भारी और हावी होना दुखद और योगी सरकार के इक़बाल पर कलंक होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *