2021 प्रधानी चुनाव की बाराबंकी में पहली उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ कोर्ट में हिंसा,वोटर लिस्ट पर आपत्ति को लेकर जुतम पैजार,असलहा लहराकर बट से की गई मार,घबराये एसडीएम ने किया कोतवाल को कॉल,Fir ,5 गिरफ्तार,घायल मनोज मिश्रा का चल रहा है अस्पताल में इलाज

Latest Article

तहलका -बाराबंकी/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव

बाराबंकी : पंचायत चुनाव की नामावली संशोधन की शिकायत की गई थी जिसकी सोमवार दोपहर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार निस्तारण करने के लिए सुनवाई कर रहे थे।

उसी समय थाना सुबेहा के ग्राम पंचायत पलिया के मजरे नीमा मऊ गांव निवासी मनोज कुमार मिश्रा की आपत्ती का निस्तारण के पत्र की बारी आई जिसमें उन्होंने एसडीएम से शिकायत की थी कि विपक्षी शिवाकांत अवस्थी अपने परिवार के साथ काफी अरसे से हैदरगढ़ नगर पंचायत के भट्ट खेड़ा वार्ड में मकान बनाकर निवास कर रहे हैं।

फिर भी वह अपना सपरिवार नाम पलिया ग्राम पंचायत के मजरे नीमा मऊ में दर्ज करवा दिए है ।

वादी ने एसडीएम से नीमा मऊ में विपक्षियों के नाम दर्ज होना गलत बताकर काटने का शिकायती पत्र दिया था एसडीएम ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए सोमवार दोपहर हैदरगढ़ में कार्यालय बुलाया था जिस पर दोनों पक्षों के लोग एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुए थे एसडीएम ने दोनों बच्चों की बात सुनकर दोनो लोगों को आश्वासन दिया था कि आप लोग जाइए मामले का मौके पर जांच करके निस्तारण करूंगा।

इसके बाद दोनों पक्ष के लोग सभागार में आ गए थे ।

कार्यालय में ही दोनो लोग हंगामा काटने लगे आरोप है की सुबेहा थाने के गांव नीमा मऊ निवासी मनोज कुमार मिश्रा को शिवाकांत अवस्थी व भाई रमाकांत अवस्थी, पंकज अवस्थी व बेटे धनंजय अवस्थी उर्फ टिंकू व मृत्युंजय अवस्थी ने मिलकर असलहा के बट से मारा पीटा और असलहा लहराते रहे।

उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार ने बताया हंगामा की आवाज मैंने सुनी तो कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को फोन किया जिसपर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों को पकड़कर थाने ले गई है।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि वादी मनोज कुमार मिश्रा निवासी नीमा मऊ थाना सुबेहा की तहरीर पर शिवाकांत अवस्थी व भाई रमाकांत अवस्थी, पंकज अवस्थी व बेटा धनंजय अवस्थी उर्फ टिंकू, मृत्युंजय अवस्थी समेत पांच लोगों के खिलाफ 147, 323, 504, 506 का मुकदमा लिखा गया है और गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही में पीड़ित मनोज कुमार को सीएचसी हैदरगढ़ भेज कर इलाज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *