दिल्ली-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांसद प्रियंका सिंह रावत ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से मुलाक़ात की और उनको महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर संसद परिसर में मौजूद मीडिया साथियों को महिला दिवस की शुभ कामनाये देते हुए सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बताया की हमारी सरकार ने कार्यभार सम्भालने के साथ ही महिलाओं के हितों में काम करना शुरू कर दिया था.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योजनाए बनाकर काम किये गए हैं जिनमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रमुख है. इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं के हित का भी ख़ास ख़्याल रखा गया है. हर वर्ग की महिलाओं की ज़रूरतों को देखते हुए क़दम उठाए जा रहे है. आज का दिन महिलाओं के हितो को स्मरण करने और उनपर अमल करने का दिन है. उन्होंने कहा कि हर पुरुष की प्रगति के पीछे किसी महिला का हाथ होता है, सशक्त महिलाएं विकसित राष्ट्र की पहचान है। इस नाते महिलाओं के हितों में काम करने की ज़िम्मेदारी पुरुषों की भी उतनी ही बनती है।