सड़क मिला रुपयों से भरा पर्स आरक्षक ने लौटाया

Viral News

जबलपुर, १० जून । कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित खजांची चौक में कल रात व्ाâो पुलिस आरक्षक को पैदल गश्त करते समय एक पर्स रोड पर पड़ा हुआ मिला। पर्स के अंदर मिले विजिटिंग कार्ड में लिखे नंबरों के आधार पर पर्स मालिक से संपर्क कर उसे पर्स लौटाया गया।

पर्स नगद ९ हजार, ड्राइविंग, लाईसेंस, एटीएम कार्ड, और दो क्रेडिट कार्ड,पेन कार्ड  भी रखे थे। शहर के एक पुलिस कर्मी की ईमानदारी से खुश होकर एसपी ने उसे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस बारे में कोतवाल टीआई आरके मालवीय ने बताया कि नोएडा में ईएसआरआई इंडिया कंपनी में पदस्थ इंजीनियर विपिन कुमार सोनी छुट्टियों में यहां एपीआर कालोनी कटंगा आए हुये हैं। कल रात अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गोहलपुर जा रहे थे

रास्ते में खजांची चौक के पास उनका पर्स गिर गया। डॉयल १०० वाहन में पदस्थ आरक्षक ब्रजेंद्र सिंह कसाना पैदल क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी उन्हें यह पर्स मिला। उन्होंने पर्स थाने में जमा कराया और पर्स के अंदर मिले विजिटिंग कार्ड से संपर्क करके पर्स विपिन सोनी को बुलाकर दिया जिन्होंने आरक्षक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आरक्षक की ईमानदारी से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *