रजनीकांत की काला का बॉक्स ऑफिस में धमाल

Viral News ज़रा हटके देश

रजनीकांत की फिल्म काला को दुनिया भर में फैले फैन्स ने सर आंखों में बैठाने जैसा काम किया है। इससे साबित हो गया है कि अभी भी दर्शक रजनीकांत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। आपको बतला दें कि शुरुआती तौर पर कमजोर रिस्पॉंस मिलने की बात कही गई थी, लेकिन महज तीन दिनों में ‘काला’ ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई करके बतला दिया है

कि वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रहेगी। वैसे यह अलग बात है कि यह कमाई फिल्म ने देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में कमाई है। बहरहाल इससे क्या गुरुवार को रिलीज़ हुई पा रंजीत निर्देशित फिल्म काला ने सौ करोड़ की लाइन को तो पार कर ही लिया है। भारत से हटकर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्म टॉप 5 में आ गई है

और 1.63 करोड़ रूपये की कमाई के साथ इस साल वहां सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। दरअसल यहां पद्मावत को पहला स्थान मिला हुआ है। अमेरिकी मार्केट से अब तक छह करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है। चूंकि ये आंकड़े आधिकारिक नहीं हैं, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि भारतीय दर्शाकों से काला को अच्छे रिस्पॉंस की अभी भी उम्मीद है।

आपको बतला दें कि रजनीकांत की काला भारत और दुनिया के 19 देशों में रिलीज़ हुई है। यह फिल्म रजनीकांत की 164वीं फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर ने अहम् भूमिका निभाई है। उनके अलावा हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आ रहे हैं। ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है। इस फिल्म की कुल लागत 140 करोड़ बताई जाती है और अब तक फिल्म ने थियेट्रिकल और म्युज़िक राइट्स से 230 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *