तहलका टुडे टीम/प्रदीप राज
बाराबंकी -थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खमौली के हनुमान मंदिर में आज सुबह सुबह दर्शन करने गये लोगो ने पुजारी की दर्दनाक अवस्था मे लाश देखकर हड़कम्प मच गया सुबह 06.22 बजे थाना टिकैतनगर को सूचना मिली,सोती हुई पुलिस पहुची,कप्तान यमुना प्रसाद तत्काल घटना स्थल पर पहुच गये है ,मौका का मुआयना जारी है।
जानकारी के अनुसार थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खमौली के हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेशचन्द्र चौहान पुत्र रामसमुझ उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम भुड़ेहरी सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी की अज्ञात लोगों द्वारा सिर पर धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गयी।
पुजारी सुरेशचन्द्र उपरोक्त पिछले 04 वर्षों से मन्दिर में रहते थे तथा रात्रि को परमात्मा निवासी निमतियापुर के घर दावत खाने गये थे। सुबह जब लोग दर्शन करने आये तो उनका शव मन्दिर में मिला । पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
कप्तान यमुना प्रसाद के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। विधि व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।