इन्दौर : म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित 32 वी म.प्र. राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियनशीप के तहत सीनियर स्नूकर वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रियंक जायसवाल तथा तीसरी वरीयता प्राप्त अनुराग गिरी सेमीफायनल में पहुंच गए है।
नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा में गत वर्ष के विजेता भोपाल के प्रियंक जायसवाल ने आसानी से अपने शहर के उदित राय को 3-0 से पराजित कर दिया। वही दूसरे क्वार्टर फायनल में भोपाल के अनुराग गिरी व ग्वालियर के हर्षित तलुजा का मुकाबला रोचक अंदाज में खेला गया।
हालांकि अनुराग ने अपने अनुभव का फायदा उठाथे हुए बाजी 3-1 से अपने नाम कर ली। दो अन्य क्वार्टर फायनल इंदौर के केतन चावला व भोपाल के मनीष कुकरेजा तथा भोपाल के भरत सिसौदिया व भोपाल के ही चेतन्य सिंह के मध्य खेले जाएगे।
इन चारो खिलाडीयों ने प्री क्वार्टर फायनल में उम्दा जीत दर्ज की थी। म.प्र. एसोसिएशन के अध्यक्ष भोलू मेहता ने बताया की सुबह के सत्र में शेष मुकाबले खेले जाएगे तथा फायनल मुकाबला शाम के सत्र में होगा। शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।