-आजम को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
– जमान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
बुलावायो । ओपनर इमाम उल हक़ (110) और बाबर आजम (नाबाद 106) के बेहतरीन शतकों से पाकिस्तान ने रविवार को पांचवां और अंतिम वनडे 131 रन से जीतकर मेजबान जिम्बाब्वे का 5-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर बनाया
जबकि सीरीज में पहली बार कुछ संघर्ष कर पायी जिम्बाब्वे की टीम चार विकेट पर 233 रन ही बना सकी। इमाम ने फख्र जमान (85) के साथ पहले विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की। जमान ने अपनी पारी का 20वां रन बनाने के साथ ही वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम कर ली।
जमान ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। आजम ने नौ चौके और दो छक्के उड़ाए। जिम्बाब्वे की तरफ से रयान मरे ने 47 और पीटर मूर ने नाबाद 44 रन बनाये। आजम को प्लेयर ऑफ द मैच और जमान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।