इन्दौर/मैसूर । मैसूर में खेले जा रहे डॉ. के. थिम्हपैया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश की 245 रनों की पहली पारी के जवाब में मध्य प्रदेश ने यश दुबे (157 रन नाबाद) व सारांश जैन (44) की उम्दा पारियों की बदौलत 89.5 ओवर में 312 रन बनाकर 67 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। तीसरे दिन आंध्र ने दूसरी पारी में 53 ओवर के खेल में 1 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे।
डी.बी. प्रसंथ कुमार 83 रन व ज्योति सांई 62 रन बनाकर खेल रहे थे।
एसजेएस मैदान पर म.प्र. ने तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 189 रनों से आगे खेलना शुरू किया, कल के नाबाद यश दुबे व सारांश जैन ने आज स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन सारांश जैन (44) बंडारू की गेंद पर अपना कैच प्रशांथ को दे बैठे। इसके बाद यश ने मिहिर हिरवानी के साथ म.प्र. को पहली पारी में बढ़त दिला दी।
मिहिर (29) के जाने के बाद यश दुबे ने ईश्वर पांडे के साथ स्कोर को 300 के पार पहुंचाया और ईश्वर 24 रनों के स्कोर पर शर्मा की गेदं पर बोल्ड हो गये। जल्द ही कुलदीप सेन और पंकज पटेल भी बगैर रन बनाए पैवेलियन जा बैठे और म.प्र. 89.5 गेंदों में 312 रन ही बना सका। यश दुबे 253 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 157 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जवाब में आंध्र की शुरूआत भी ठीक नहीं रही, गणेश्वर (11) को पंकज पटेल ने मोहनिश मिश्रा के हाथों चलता किया। लेकिन इसके बाद डी.बी. प्रसंथ कुमार और ज्योति सांई ने पारी को संभालते हुए तीसरे दिन खेल समाप्ति तक विकेट बचाए रखे। आंध्र ने 53 ओवर में 166 रन बना लिए थे, जबकि डी.बी. प्रसंथ कुमार 83 रन व ज्योति सांई 62 रन बनाकर विकेट पर मौजूद थे।
:: संक्षिप्त स्कोर ::
आंध्र प्रदेश पहली पारी 245 रन
मध्य प्रदेश पहली पारी 312 रन (यश दुबे 157*, अंशुल त्रिपाठी 33, सारांश जैन 44, मिहिर हिरवानी 29 व ईश्वर पांडे 24 रन, बंडारू अय्यप्पा 4, कार्तिक रमण 3 विकेट)
आंध्र प्रदेश दूसरी पारी 1/166 रन, 53 ओवर (गणेश्वर 11, डी.बी. प्रसंथ कुमार 83* व ज्योति सांई 62* रन, पंकज पटेल 1 विकेट)