नैफेड ने 31.91 लाख टन दलहन-तिलहन खरीदा : कृषि मंत्रालय

Viral News दिल्ली-एनसीआर देश बिजनेस न्यूज़ राज्य

नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) ने 2017-18 में 31.91 लाख टन दलहनों व तिलहनों की खरीद की, जिससे 20 लाख किसान लाभान्वित हुए। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, किसानों को उनकी फसलों का दाम सीधे उनके खातों में हस्तांतरित करवाया गया।

मंत्रालय ने उम्मीद जाहिर की है कि नैफेड को खरीदे गए दलहनों व तिलहनों से फायदा होगा। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 से लेकर 2018 तक नैफेड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से 64 लाख टन दलहनों व तिलहनों की खरीद की जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के दौरान 2011 से लेकर 2014 तक महज आठ लाख टन ही दलहनों व तिलहनों की सरकारी खरीद हुई।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने नैफेड की बैंक गारंटी बढ़ाकर 42,000 करोड़ रुपये कर दी है जबकि यूपीए सरकार के दौरान नैफेड की बैंक गारंटी महज 200-250 करोड़ रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *