भोपाल । मयंक ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी अंडर-12 टूर्नामेंट में मयंक रेड को नौ विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मयंक रेड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 18 ओवर में 48 रन पर सभी विकेट गंवा दिए।
इसमें अश्विन ने 10 व अयान ने 9 रन बनाए। मयंक ब्लू की ओर से नैतिक ने 3 प्रत्यक्ष, रुद्राक्ष व अक्षत ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए मयंक ब्लू ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें आर्यन चौरे के 33 और भुवन के 12 रन की पारी खेली। मयंक रेड की ओर से अश्विन ने 1 विकेट लिया।
आर्यन चौरे को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वरिष्ठ क्रिकेटर साद उद्दीन खान, केजी शर्मा व कमल सिंह मीणा ने पुरस्कार प्रदान किया।
आज के मैच
मयंक यलो वि. मयंक रेड