पिछले दो साल से फिल्मों से दूर महिमा चौधरी के लुक में काफी बदलाव देखने को मिला है। हाल में महिमा एक इवेंट में स्पॉट हुई। इवेंट की कुछ फोटोज सामने आईं हैं, जिनमें वे काफी फिट नजर आ रही हैं। सालभर पहले उनकी कुछ फोटो सामने आईं थी जिसमें वे बेहद मोटी नजर आ रही थी।
महिमा ने 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन महिमा का बॉलीवुड करियर नहीं चला। उनकी आखिरी फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ 2016 में रिलीज हुई है।