टीवी शो की नकल करती बच्ची की तौलिए का फंदा कसने से हुई मौत

देश

कोलकाता । टीवी का असर बच्चों मन मस्तिस्क पर किस हद तक हो रहा है कि वे वास्तविकता से दूर होते जा रहे है ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में हुआ। आठ साल की एक बच्ची ने कार्टून शो की नकल उतारते हुए कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

बताया जा रहा है कि कार्टून शो की मिमिक्री (नकल उतारना) के दौरान सोमवार शाम को तौलिए से गले में फंदा कसने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल की दूसरी क्लास की छात्रा पूजा मजूमदार को उसकी मां ने तीन मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियों की रेलिंग से लटका पाया। पूजा की मां का कहना है कि काम के सिलसिले में वह घर से बाहर थीं और जब वह घर पहुंचीं, तो बच्ची को मृत पाया। बच्ची के गले के चारों ओर तौलिया कसी हुई थी।

परिवार का कहना है कि बच्ची कार्टून और ऐनिमेशन के अलावा क्राइम शो की भी एडिक्ट (आदी) थी। परिजनों के मुताबिक अक्सर बच्ची कार्टून शो के पात्रों की नकल उतारने की कोशिश करती रहती थी। बच्ची की बड़ी बहन का कहना है कि घटना के वक्त वह सो रही थीं। अपनी मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह उठीं और बच्ची को तौलिए के फंदे से लटका देखा।

पूजा की बड़ी बहन का कहना है कि दोपहर में जब मां घर से बाहर गई थीं, हम एक-दूसरे के साथ खेल रहे थे। मैं बाद में अपने कमरे में सोने के लिए चली गई, जबकि वह (पूजा) खेलती रही। वह टेलिविजन के कार्टून और क्राइम शो की एडिक्ट थी। पूजा को उनके परिजन एक सरकारी अस्पताल लेकर गए,

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि बच्ची ने किसी स्टंट की नकल उतारते हुए तौलिए को सीढ़ियों की रेलिंग से बांधने के बाद छलांग लगाने की कोशिश की और इसी दौरान तौलिए का फंदा उसके गले पर कस गया, जिससे यह घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *