रांची: । मॉब लिंचिंग के आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अब खेद जताया है। जयंत सिन्हा ने कहा, ‘वहां जो परिस्थिति थी और जो बातें बाद में कही गईं, या कही जा रही हैं, दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।
फिर भी अगर किसी को मेरी किसी भी कार्यशैली से पीड़ा पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार कहा कि यह मामला न्यायालय के अधीन है। इस मसले पर लंबी चर्चा करना सही नहीं होगा। सभी को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी और जो निर्दोष हैं उन्हें भी न्याय अवश्य मिलेगा। जहां तक माला पहनाने का सवाल है, तो इससे गलत संदेश गया है, जिसका मुझे दुख है।’
उन्होंने पहले अपने कदम को उचित ठहराते हुए हत्या के आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने भले ही उन लोगों को सम्मानित किया हो, लेकिन मैं उस कृत्य का समर्थन नहीं करता। अलीमुद्दीन की हत्या गलत थी, लेकिन मैं मानता हूं कि जिन लोगों को हत्या के आरोप में पकड़ा गया उनमें से कई निर्दोष हैं।’