कोलंबो : इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड ने डॉसन की जगह जोए डेनली को टीम में शामिल किया है।
इससे पहले सीरीज के दो मैचों में टीम में रहने वाले डॉसन तीसरे मैच से पहले अभ्यास मैच में खिंचाव के कारण अभ्यास मैच में भी शामिल नहीं हुए थे। वह अगले कुछ दिनों तक टीम के मेडिकल स्टाफ की देखभाल में रहेंगे।
इस बीच सोमवार को इंग्लैंड को अभ्यास सत्र के दौरान सांप का सामना करना पड़ा। पवेलियन के पीछे कोबरा पाया गया जिसे ग्राउंड स्टाफ ने देखा। इस सांप को ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर किया गया। इंग्लैंड टीम सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।