3 साल तक धीमी रहेगी ब्रिटेन की विकास दर

विदेश

लंदन : ब्रिटेन की 2021 तक आर्थिक वृद्धि धीमी रहने की संभावना है। जबकि ब्रेक्सिट पर कोई समझौता नहीं हो पाने की स्थिति में हालात और बुरे होते जाएंगे।

द ईवाई आइटम क्लब ने जुलाई के अपने पिछले परिदृश्य में 2018 में 1.3 फीसदी और 2019 में 1.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो क्रमश 1.4 और 1.6 फीसदी से नीचे रहेगी।

अनुमान लगाने वाली एजेंसी ने कहा कि ये आंकड़े इस अनुमान पर आधारित हैं कि ब्रिटेन और ईयू संक्रमण की शर्तो पर सहमत हो जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हालात बद से बदतर हो सकते हैं।

अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो 2018, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय संकट के बाद से अब तक का सबसे खराब वर्ष रहेगा।

ईवाई के प्रमुख अर्थशास्त्री मार्क ग्रेगरी ने कहा, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कम से कम अगले तीन साल तक धीमी आर्थिक वृद्धि का अनुभव करने जा रही है और व्यापारियों को इसे पहचानने और इसके मुताबिक चलने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *