मुंबई । अपकमिंग फिल्म ‘हैपी फिर भाग जाएगी’ का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस फिल्म के प्रोमों को देखने के बाद दर्शकों में हैपी को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह प्रोमोज जितने मजेदार हैं, उतने ही दर्शकों में फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता पैदा करनेवाले हैं। दरअसल, एक प्रोमो में जहां हैपी अका ऐक्ट्रेस डायना पेंटी हैरान है
कि जब वह कहीं भागी नहीं तो कौन-सी हैपी के भागने की अफवाह फैल गई, वहीं दूसरे में जिम्मी हैरान है कि इस बार फिर हैपी क्यों भाग गई, जबकि उनकी शादी ही नहीं हो रही है। बता दें, फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। इस बार फिल्म में अभय देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अली फैजल और अपारशक्ति खुराना ने अहम रोल निभाए हैं।
यह फिल्म इस साल 24 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के पहले टीजर की बात करें तो इसमें हैपी के पास एक दूधवाला अपने बकाया पैसे लेने महीने के आखिर से पहले ही पहुंच जाता है, क्योंकि बाजार में ऐसी अफवाह फैली है कि हैपी भाग गई है। जिसके जवाब में वह उसे पहले तो खूब खरीखोटी सुनाती है,
फिर सोच में पड़ जाती है कि उसकी कौन बहुरूपिया पैदा हो गई है। दूसरे टीजर में दमन सिंह बग्गा यानी जिम्मी शेरगिल अपनी शादी के लिए तैयार हो रहे हैं और तभी उसे खबर मिलती है कि हैपी फिर भाग गई है। जिसे लेकर वह हैरान होता है कि अब क्यों भागी है हैपी, जबकि उनकी शादी भी नहीं हो रही। इन टीजर के जरिए फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों के मन में दिलचस्पी पैदा करने में मेकर्स खासे कामयाब रहे हैं।