डीजे स्नेक का गाना मैजेंटा रिडिम का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल डांस करते दिख रहे हैं। क्या आप इमैजिन कर सकते हैं कि मैजेंटा रिडिम पर सनी देओल डांस कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो गया है और वह भी बहुत ही फनी अंदाज में। इसी डांस का फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सनी देओल डीजे स्नेक के गाने पर थिरकने और हाथ-पैर हिलाते हुए कमर मटकाने का काम करते नजर आ रहे हैं। अब आपको इस वीडियो और सनी देओल के डांस की हकीकत बता दें। दरअसल हकीकत यह है कि सनी देओल के गाने “छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो”
का यह वीडियो है जिसे एडिट करके बैकग्राउंड में डीजे स्नेक का गाना लगा दिया गया है। इस नए-नवेले गाने पर सनी देओल का 90 दशक वाला डांस मूव्स काफी फनी है। यही वजह है कि अब तक वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
इसके साथ ही आप इस गाने का वास्तविक वीडिया भी देख सकते हैं जो कि साल 1996 में आई फिल्म ‘अजय’ के लिए शूट किया गया था। बहरहाल जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने पहली मर्तबा में यही कहा कि अब भी सनी देओल को डांस करना नहीं आया, वही 90 के दशक वाला डांस ही वो हाथ-पांव हिलाकर कर रहा है।