‘हमसे न लो पंगा’ का नारा देकर हड़कंप मचाने वाली एमपी प्रियंका सिंह रावत ने कबड्डी खेलने वाली बाराबंकी की लड़किओं की कामयाबी से खुश होकर किया सम्मानित दिया प्रशस्ति पत्र

खेल खबर बाराबंकी

लखनऊ -कबड्डी लीग का स्लोगन ‘हमसे न लो पंगा’ छात्राओं के लिए बिल्कुल सटीक है। आज कल बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं, चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो या फिर खेलकूद बेटियां सबसे आगे हैं। ये बात सांसद प्रियंका रावत ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कही।
प्रियंका ने आगे कहा कि महिला कबड्डी लीग नारी सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत ही सराहनीय कदम था, पुरूषों के खेल कहे जाने कुश्ती और कबड्डी पर आज बेटियों ने कब्जा कर लिया। केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के द्वारा बेटियों को सम्मान एवं अधिकार दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा ऐसे आयोजनों से सरकार की योजनाओं को बल मिलता है।
मालूम हो प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी लीग मैच में बाराबंकी जनपद से पायनियर स्कूल की छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया। अंश वेलफेयर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाराबंकी की बहादुर बेटियों ने 24 जनपदों की टीम में सेमीफाइनल तक जगह बनायी।
कार्यक्रम,के उपरान्त पायनियर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। इस बीच प्रधानाचार्या रेखा मिश्र ने सांसद को स्मृति चिहन देकर कि या।
कार्यक्रम में सांसद प्रियंका सिंह रावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर स्कूल प्रबंधन एवं प्रतिभागी टीम ने जोरदार स्वागत किया गया। सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रियंका रावत ने प्रतिभागी महिला टीम की खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के सौजंय से सांसद जी ने महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को स्पोर्टस किटस् वितरित की गई। सांसद ने छात्रों के साथ सेल्फी भी खिचवाई। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश वर्मा, परिपूर्णानन्द वर्मा, वैभव मिश्रा, बी.के. मिश्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *