जगदलपुर,। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम बस्तर जिले के विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात को देखने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ दंतेवाड़ा जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकोट पहुंचे। वहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप,
वन मंत्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप, चित्रकोट के विधायक दीपक बैज, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी अन्य अनेक वरिष्ठजन इस अवसर पर उपस्थित थे।