भ्रष्टाचार में जो खुद चार्ज शीटेड हैं वे जंतर मंतर पर जुटे थे

देश

पटना । राजद की अगुवाई में दिल्ली में जंतर-मंतर पर मुजफ्फरपुर के सेक्स स्कैंडल में हुए धरना प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं रहे, इसलिए यह धरना आयोजित किया गया था।

नीतीश ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव को निशाने पर रखते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपियों के इर्द गिर्द लोग इकट्ठे हो रहे हैं। जो खुद चार्ज शीटेड हैं, जिनके खिलाफ कोर्ट ने संज्ञान लिया, वे इस धरने की अगुवाई कर रहे थे

नीतीश नीतीश ने कहा कि जब पिछले साल तेजस्वी यादव का नाम आईआरटीसी घोटाले में आया था तब लोग उनसे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल पूछा करते थे। लेकिन अब क्या यह मुद्दा मंच पर बैठे नेताओं के लिए गौण हो गया है। साफ़ है कि नीतीश की नाराज़गी तेजस्वी से कम इन नेताओं से ज्यादा है जो उनके साथ मंच पर मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि जंतर-मंतर पर हुए धरने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव और वामपंथी दल के कई नेता शामिल हुए थे। हालांकि इस मंच पर राजन तिवारी भी मौजूद थे जो हत्या और अपहरण के कई मामले में आरोपी हैं। राजद के नेताओं का मानना है कि इस धरने के बाद तेजस्वी का कद दिल्ली में और बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *