भोपाल । स्पेन के बार्सिलोना में खेली जा रही केटलॉन सर्किट के अंतर्गत बारबेरा वाल्स ओपन शतरंज प्रतियोगिता (गु्रप-बी) में मध्यप्रदेश के अंशुल सक्सेना ने 9 चक्रों में 6.5 अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्पेन के विगो एल्पेज डेविड 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे।
मार्टिन जेवियर 6.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंशुल को 250 यूरो के नकद पुरस्कार, मेडल तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्पेन में प्रतिवर्ष केटलॉन सर्किट के अंतर्गत यह आयोजन किया जाता है। इसमें लगभग 17-18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
प्रतियोगिता में अंशुल को 40वीं वरीयता दी गई थी। अंशुल को इस उपलब्धि से रेटिंग में 90 अंकों का फायदा हुआ। अंशुल की इस सफलता पर मध्यप्रदेश के चेस प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।